लखीसराय. कवैया थाना में बुधवार को एक मामले को लेकर नाटकीय घटनाक्रम होता रहा, हालांकि पुलिस द्वारा उक्त मामले में सफलता हासिल कर ली है. जानकारी के अनुसार विगत 14 अप्रैल की रात नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 एक युवती गायब हुई, जिसको लेकर पिता द्वारा कवैया थाना में पुत्री के अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसमें नगर परिषद क्षेत्र के ही वार्ड संख्या 26 व्यायामशाला के युवक को अभियुक्त बनाया गया. बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा युवती के खोजबीन को लेकर कवैया थाना पुलिस ने दबीश दिखाते हुए आरोपी युवक के पिता को उठाकर थाना लाया. जिससे दिनभर थाना परिसर में गहमागहमी बनी रही तथा लोग इसे अपहरण की बात न कह प्रेम-प्रसंग में फरार होने की बात कहकर आरोपी के पिता को छोड़ने की बात कह रहे थे, लेकिन पुलिस द्वारा उसे हिरासत में ही रखा गया. इस दौरान युवती को लेकर फरार युवक को किसी ने फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी, उसके कुछ देर बाद ही युवती कवैया थाना में आकर उपस्थित हो गयी. हालांकि युवक भी कवैया थाना में आकर आत्मसमर्पण कर दिया है, लेकिन पुलिस इसके बारे में खुलकर बात करने से परहेज कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है