जिले में कुल एक लाख 12 हजार पेंशनधारियों को मिलेगा लाभ
डीएम ने बैठक कर की होने वाले वितरण कार्यक्रम की समीक्षा
लखीसराय.
समाहरणालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्ष में गुरुवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक कर शुक्रवार को सीएस कुमार द्वारा पेंशनधारियों के खातों में जून माह से बढ़ी हुई पेंशन की राशि (चार सौ से बढ़ाकर 11 सौ) का डीबीटी के माध्यम से वितरण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. बता दें कि जिले के कुल एक लाख 12 हजार पेंशनधारियों को भुगतान के लिए जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर एवं राजस्व ग्राम स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन कर किया जाना है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत कुल छह प्रकार की सुरक्षा पेंशन दी जाती है. पेंशन की राशि को माह जून 2025 से चार सौ रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 11 रुपये प्रतिमाह किया गया है. योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता और संबल प्रदान करना है ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो तथा उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर डीएम द्वारा सभी सीडीपीओ, जीविका के पदाधिकारियों, कल्याण विभाग आदि के जिला स्तर, सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. बैठक में डीडीसी आयुक्त सुमित कुमार, डीईओ यदुवंश राम, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सुश्री नैंसी मुर्मू, सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वंदना पाण्डेय, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका पिंटू कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी तथा कर्मी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है