25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलाज के लिए बेगूसराय जा रहा रही महिला बेकाबू बाइक से गिरी, मौत

बेगूसराय इलाज के लिए जा रही एक महिला की शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतका की पहचान बड़हिया थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव निवासी प्रवीण यादव की पत्नी रिंकू देवी के रूप में की गयी है

बड़हिया.

बेगूसराय इलाज के लिए जा रही एक महिला की शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतका की पहचान बड़हिया थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव निवासी प्रवीण यादव की पत्नी रिंकू देवी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह रिंकू देवी अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर इलाज के लिए बेगूसराय जा रही थी. जैसे ही उनकी बाइक डुमरी मोड़ के पास पहुंची, अचानक असंतुलन के कारण रिंकू देवी बाइक से नीचे गिर पड़ी. गिरने के बाद उनके सिर में गहरी चोट लग गयी, जिससे वे बेहोश हो गयी. घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग जुटे और घायल महिला को पास के प्रतापपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हें तत्काल बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन उन्हें लेकर बेगूसराय पहुंचे, जहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रिंकू देवी की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. पति प्रवीण यादव और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दी गयी, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. रिंकू देवी के असमय निधन से पूरे बंशीपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. ग्रामीणों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए परिवार को सांत्वना दी. बताया जाता है कि रिंकू देवी सामाजिक रूप से मिलनसार और धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थीं. उनकी मौत से हर कोई स्तब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel