बड़हिया.
थाना क्षेत्र के गंगासराय पुल के समीप सोमवार को एक महिला सड़क हादसे में घायल हो गयी. घायल महिला अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर बड़हिया से गंगा स्नान कर वापस लौट रही थी. इसी दौरान गंगासराय पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान रामगढ़ चौक के औरे गांव निवासी विजय साव की 55 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के रूप में हुई है. मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने घायल महिला को बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने लखीसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है