बड़हिया. बीरुपुर गांव की एक महिला सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला अपने पति के साथ महारानी स्थान में पूजा करने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस लौट रही थी. दरौंक पोखर के समीप बाइक असंतुलित होने के कारण बैठी महिला नीचे गिर पड़ी. गिरने के दौरान महिला के सिर में गंभीर चोट लगी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को बड़हिया रेफरल अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. घायल महिला की पहचान बीरुपुर निवासी राहुल कुमार की 26 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी के रूप में हुई है. हादसे के बाद परिवार के लोग चिंतित हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क की हालत सुधारने की मांग की है. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है