लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस मंगलवार को देसी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के गोवर्धन बिगहा से सहदेव चौधरी के पुत्र सुगनी देवी को तीन लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. —————– वारंटी गिरफ्तार चानन. प्रखंड के बन्नूबगीचा थाना पुलिस द्वारा एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि गोहरी गांव से निरंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया, जो एक मामले में वारंटी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है