जिले में 12 जगहों पर महिला संवाद का किया गया आयोजन
लखीसराय.
गांव में गरीबी उन्मूलन हेतु स्वयं सहायता समूह से महिलाओं को जोड़कर उन्हें सशक्त व स्वावलंबी बनाने की दिशा में बढ़ते कदम के बाद महिला संवाद कार्यक्रम महिलाओं को मुखर एवं उनके अधिकारों से रूबरू कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. जो वास्तव में समुदाय के विकास में सहायक साबित हो रही है. महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका से संबद्ध स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं अपनी प्रेरणादायक कहानियां बताकर उपस्थित अन्य महिलाओं को समाज के विकास के लिए आगे आने के लिए प्रेरित कर रही हैं. रविवार को लखीसराय सदर में उत्कर्ष ग्राम संगठन द्वारा अमहरा गांव में एवं विश्वास ग्राम संगठन द्वारा साबिकपुर गांव में, बड़हिया में सहमति ग्राम संगठन द्वारा खुटहा ईस्ट गांव में एवं चंदा ग्राम संगठन द्वारा खुटहा वेस्ट गांव में, सूर्यगढ़ा में मातृभूमि ग्राम संगठन द्वारा ताजपुर गांव में एवं मां गायत्री ग्राम संगठन द्वारा कसबा गांव में, हलसी में विकास ग्राम संगठन द्वारा धीरा गांव में एवं काजल ग्राम संगठन द्वारा मोहद्दीनगर गांव में तथा चानन में गंगा ग्राम संगठन द्वारा कुंदर एवं उत्सव ग्राम संगठन द्वारा भलुही गांव में साथ ही पिपरिया प्रखंड में नारी कल्याण जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा रामचंद्रपुर गांव एवं सहेली ग्राम संगठन द्वारा सैदपुरा में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के विषय में महिलाओं को जागरूक करने के लिए पांच संवाद रथ चलाये जा रहे हैं. जिसके द्वारा महिला सशक्तिकरण, जीविका के माध्यम से महिलाओं की सफलता यात्रा एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नेतृत्व में बिहार की विकास यात्रा से संदर्भित वीडियो का प्रदर्शन किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों में लिफ्लेट्स के माध्यम से सरकार की योजनाओं एवं परियोजनाओं के विषय में बताया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है