26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव-टोलों से जुड़े मुद्दों व सुझावों को रख रहीं महिलाएं

जिला के बड़हिया, पिपरिया एवं सूर्यगढ़ा में 10 ग्राम संगठनों द्वारा मंगलवार को महिला संवाद आयोजित किया गया

लखीसराय.

जिला के बड़हिया, पिपरिया एवं सूर्यगढ़ा में 10 ग्राम संगठनों द्वारा मंगलवार को महिला संवाद आयोजित किया गया. प्रति कार्यक्रम में ढाई सौ से अधिक जीविका दीदियों व अन्य महिलाओं ने अपनी सहभागिता एवं राज्य के विकास में अपनी प्रतिबद्धता दिखाई और अपने गांव-टोला से जुड़े मुद्दों व सुझावों को खुलकर रखा. इस दौरान सूर्यगढ़ा प्रखंड में भाग्यवती जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा चौरा राजपुर गांव में, हरियाली ग्राम संगठन द्वारा बुधौली बंकर गांव में, सरस्वती ग्राम संगठन द्वारा मदनपुर गांव में, लवली ग्राम संगठन द्वारा उरैन गांव में, ओम ग्राम संगठन द्वारा कसबा गांव में, पार्वती ग्राम संगटन द्वारा रामपुर गांव में, बड़हिया में सरस्वती ग्राम संगठन द्वारा गिरिधरपुर गांव में एवं सृष्टि ग्राम संगठन द्वारा एजनीघाट गांव में तथा पिपरिया प्रखंड में सरस्वती जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा रामचंद्रपुर गांव एवं पार्वती जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा पिपरिया महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण एवं महिलाओं के विकास के लिए विभिन्न प्रकार के विषयों पर चर्चा हो रही है. जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, वृद्धा पेंशन, सिंचाई, सड़क, स्वच्छता, सुरक्षा, आजीविका, आवागमन, सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, गांव में ही रोजगार की उपलब्धता, आंगनवाड़ी केंद्रों का विकास एवं उद्योग-धंधा स्थापित करना आदि है. इन सब विषयों से संबंधित इच्छाओं एवं आकांक्षाओं को सुचीबद्ध करते हुए संबंधित विभाग को समाधान के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग के बीच बिहार के विकास और विकसित बिहार की परिकल्पना को साकार करने के जज्बे को प्रसारित कर रहा है. महिलाओं के साथ ही गांव की बहू बेटियां और अब तो पुरुष वर्ग भी संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel