21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मातृ वंदना योजना को लेकर महिलाओं को किया जागरूक

पिपरिया प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 337 के पोषक क्षेत्रों के लाभुकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

लखीसराय. पिपरिया प्रखंड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 337 के पोषक क्षेत्रों के लाभुकों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय ने कहा कि गर्भवती महिला व धात्री माताओं को स्वास्थ्य व पोषण के लिए भारत सरकार 5000 रुपये का प्रोत्साहन राशि दो अलग अलग किस्तों में डीबीटी के माध्यम से देती है. दूसरी बार मां बनने पर साथ ही कन्या शिशु के जन्म पर 6000 की राशि एक किस्त में दिया जाता है. इसके लिए लाभुकों को खुद का आधार कार्ड जो खाता से लिंक हो, जच्चा बच्चा कार्ड/ टीकाकरण कार्ड हो, एक मोबाइल नंबर हो इसके अलावा आय प्रमाण पत्र, ई-श्रम कार्ड, राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि कार्ड, जॉब कार्ड, यदि एससी-एसटी से हैं तो जाति प्रमाण पत्र, यदि दिव्यांग हैं तो दिव्यांग प्रमाण पत्र ये सभी में से कोई एक कागजात और बच्चे के जन्म के 9 माह के अंदर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं. हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए 18 वर्ष 7 महीना का कम से कम उम्र होना चाहिए. इस योजना का एक और उद्देश्य है कि बाल विवाह न हो, यदि कोई महिला 18 वर्ष से पहले मां बनती है तो उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इसलिए बाल विवाह कोई न करें और किसी को इसके लिए प्रोत्साहित करें, क्योंकि ये कानूनन अपराध है. मौके वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, एमटीएस नवींद्र दास, आंगनबाड़ी सेविका कंचन कुमारी, विभा कुमारी, महिला सोनी देवी, सीता देवी, प्रेमलता कुमारी, पल्लवी प्रियंका मौजूद रहे. इसके अलावा केंद्र संख्या 18 पर भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा टेक होम राशन का निरीक्षण भी विभिन्न केंद्रों पर किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel