सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गयी नगर परिषद के साधारण बोर्ड की बैठक
लखीसराय. नगर परिषद के साधारण बोर्ड की बैठक एक औपचारिकता बनकर रह गयी है. नगर परिषद के साधारण बोर्ड की बैठक में लिए गये योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है, जिससे कि शहर का विकास वहीं का वहीं रुक गया है. पिछले एक साल से कई महत्वपूर्ण योजनाओं को सर्वसम्मति से लिया गया, लेकिन विकास कार्य को अभी तक धरातल पर नहीं उतारा गया. जिससे लोगों को अब नगर परिषद की बैठक में ली गयी योजनाओं पर से विश्वास उठने लगा है. नगर परिषद द्वारा अभी तक जितनी भी बड़े-बड़े योजनाएं ली गयी है, जिसमें कुछ योजनाएं तो अधूरी पड़ी है, तो कुछ योजना अभी तक धरातल पर उतरी ही नहीं है. पांच साल पूर्व एसटीपी योजना लिया गया, लेकिन राशि कम होने के कारण कई सालों तक योजना नगर परिषद में पड़ा रहा. बाद में इस योजना को बुडको को दे दिया गया, बुडको ने जब इसका एस्टीमेट तैयार किया तो 100 करोड़ की लागत आयी. बाद में इस योजना को 100 करोड़ की स्वीकृति भी मिली, लेकिन अभी तक धरातल पर नहीं उतारा गया है. कृमिला पार्क को पूरा करने की बात भी अधूरी ही रह गयी. कृमिला पार्क पूर्ण करने के लिए बैठक में कई बार निर्णय लिया गया, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया. इसी तरह परिया पोखर के समीप एक गार्डन निर्माण कराने का भी फैसला लिया गया था, वहां भी सिर्फ मिट्टी गिराकर समतल कर दिया गया, लेकिन कार्य अभी भी अटका हुआ है. किऊल नदी में जलाशय योजना का भी अभी तक कोई चर्चा नहीं है. इसके अलावा किऊल नदी में छिलका पुल निर्माण का भी बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया था, जिसे लोग अब भूल ही गये. इस तरह नप साधारण बोर्ड में कई निर्णय लिया गया, जो धरातल पर कहीं नहीं है.एसटीपी कार्य जल्द प्रारंभ हो जायेगा. कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. सभी पोखर का कार्य किया गया है. परिया पोखर के बगल में पार्क निर्माण कराने के लिए बरसात के मौसम जाने का इंतजार है. किऊल नदी में जलाशय निर्माण की स्वीकृति के लिए सीएम के यहां भेजा गया है, शेष कार्य भी पूरा किया जायेगा.
अरविंद पासवान, नप सभापतिB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है