चानन. प्रखंड के भलुई हॉल्ट स्थित हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को महागठबंधन समन्वय समिति कार्यकर्ताओं बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता विनय कृष्ण मेहता ने की. बैठक में राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रेम सागर यादव, कांग्रेस पार्टी के जलेश्वर यादव, उचित नारायण मंडल, राजेंद्र मंडल, द्वारिका बिना, सुरेश वर्मा, वकील बिंद, रामवृक्ष बिंद, पवन बिंद, अशोक सिंह, पवन सिंह, प्रदीप यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए विनय कृष्ण मेहता ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से कहा गया कि मतदाताओं को घर-घर जाकर जागरूक करने का काम करें. उन्होंने कहा राहुल गांधी पूरे देश में भ्रमण कर लोगों से मुखातिब होकर दिल जीतने का काम कर रहे और इसका असर आने वाला विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. वहीं प्रेम सागर यादव ने कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी और अपलोग से अपील करते हैं आने वाला विधानसभा चुनाव में जी तोड़ मेहनत अभी से ही करना शुरू कर दें ताकि इसका असर आने वाला विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है