लखीसराय. पुलिस केंद्र स्थित मंत्रणा कक्षा में बुधवार को तीन नये आपराधिक कानून में पुलिस से संबंधित प्रावधान विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के अलावे सीडीपीओ शिवम कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. कार्यशाला पुलिस पदाधिकारी को पुलिस अधीक्षक द्वारा तीन नये आपराधिक कानून के अंतर्गत पुलिस के कार्यों से संबंधित दिये गये. विभिन्न प्रावधानों की जानकारी देते हुए उसका अनुपालन करने के लिए आवश्यक जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है