लखीसराय.
जिले में दो अलग-अलग जगहों बाइक दुर्घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों घायल चानन प्रखंड के भलुई गांव के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के नंदनामा गांव में बाइक दुर्घटना में भलुई निवासी अयोध्या महतो के 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार की मौत हो गयी. जबकि महिसोना गांव के समीप बाइक दुर्घटना में भलुई निवासी शंभू महतो का 24 वर्ष पुत्र संदीप कुमार तथा इसी गांव के रहने वाले सिंघेश्वर महतो के पुत्र संतोष कुमार जख्मी हो गये. दोनों घायलों का सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज हुआ. जिसमें से संतोष कुमार को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक मृतक धर्मेंद्र कुमार बाइक से अपने गांव भलुई से नंदनामा बारात गया था. जिस दौरान बाइक असंतुलित होकर पलट जाने से धर्मेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना गुरुवार एवं शुक्रवार के बीच रात करीब एक बजे हुई. पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लखीसराय में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. उधर, घटना की सूचना पाकर मृतक के दो ग्रामीण बाइक से मामले की जानकारी लेने जा रहे थे. इस क्रम में महिसोना गांव के समीप बाइक असंतुलित होकर पलट गया. जिससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस संबंध में तेतरहाट थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने बताया कि घटना शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे की है. पुलिस के मुताबिक सड़क पर गिट्टी रखे होने की वजह से बाइक सवार असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यहां कई हादसा हो चुका है. घटना के बाद पुलिस द्वारा सड़क पर से गिट्टी हटवाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है