लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के किऊल रोड में मंगलवार की देर शाम एक बीपीएससी शिक्षक को एक बाइक सवार ने ठोकर मार दी, जिससे कि वह बुरी तरह से घायल हो गये. घायल शिक्षक व गढ़ी बिशनपुर निवासी रवींद्र सिंह के 25 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार को विद्यापीठ चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में कराया गया, जहां चिकित्सक ने घायल शिक्षक के गंभीर होने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया है. घायल शिक्षक के सिर पर गंभीर चोट आयी है एवं लगातार उल्टी होने के कारण उनकी हालत और भी गंभीर हो गया. पटना में शिक्षक के होश आने की बात कही जा रही है. फिलहाल उनकी हालत स्थित बताया जा रहा है, परिजनों द्वारा अभी तक पुलिस को इसकी सूचना नहीं दो गयी है. ठोकर मारने वाले बाइक सवार को परिजनों द्वारा पहचान कर लेने की बात कही जा रही है. ———————————————– देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार रामगढ़ चौक. तेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बसुआचक गांव के निकट गुप्त सूचना के आधार पर एसआई रश्मिरथी ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर ई-रिक्शा वाहन से जा रहे 40 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. शराब तस्कर की पहचान महिसोना गांव निवासी अशोक मंडल के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार पर शराब तस्कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है