लखीसराय.
कवैया थाना पुलिस द्वारा एक ऋणधारक को समय से बैंक का लोन नहीं चुकाने पर रविवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पंजाबी मुहल्ला वार्ड संख्या 16 निवासी रामसागर सहनी के पुत्र विकास सहनी एक बैंक से ऋण ले रखा था तथा उसे समय पर नहीं चुकाया गया. जिस कारण बैंक प्रबंधक द्वारा उसे खिलाफ मामला दर्ज कराया गया, उक्त मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है