सूर्यगढ़ा. स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा गांव में आयोजित एक विवाह समारोह में युवक द्वारा पिस्तौल लहराते का वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए जकड़पुरा नीरपुर गांव से देवनंदन महतो के पुत्र जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक वीडियो आठ मई को जकड़पुरा में आयोजित एक विवाह समारोह का बताया जा रहा है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 26 मई 2025 की अपराह्न 8:04 बजे सोशल मीडिया एवं अन्य स्रोत से पुलिस को यह वीडियो प्राप्त हुआ. जिसमें एक व्यक्ति अपने हाथ में देसी पिस्टल को शादी समारोह के दौरान हवा में बार-बार लहरा रहा था. छानबीन के बाद मामले में नीरपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसने हर्ष फायरिंग करने की बात स्वीकार की. अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के लिखित बयान पर सोमवार 26 मई को सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 164/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इधर, आरोपी युवक ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा उन्हें शराब पिलाकर हाथ में पिस्तौल देकर वीडियो वायरल किया गया है. उक्त युवक की संलिप्तता का साक्ष्य उसके पास है. मामले के अनुसंधानकर्ता एसआई मोहम्मद आलम ने बताया कि पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है