23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय प्रधान के साथ युवकों ने हाथापाई

उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुरामन बीघा के प्रधानाध्यापक महेंद्र दास के साथ उस समय कुछ युवकों ने बदतमीजी करने लगा, जब प्रार्थना सभा खत्म होने के बाद जैसे ही सब अपने-अपने क्लास में जा रहे थे. उस दौरान गांव के तीन-चार युवकों ने विद्यालय के कार्यालय में घुसकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

मध्य विद्यालय चुरामन बीघा का मामला

प्रतिनिधि, चानन. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चुरामन बीघा के प्रधानाध्यापक महेंद्र दास के साथ उस समय कुछ युवकों ने बदतमीजी करने लगा, जब प्रार्थना सभा खत्म होने के बाद जैसे ही सब अपने-अपने क्लास में जा रहे थे. उस दौरान गांव के तीन-चार युवकों ने विद्यालय के कार्यालय में घुसकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जब पूछा गया तो सभी लड़कों ने अनाप-शनाप बोले जा रहा था. युवकों द्वारा बनाया जा रहे वीडियो देखकर विद्यालय प्रधानाध्यापक महेंद्र दास ने अपना मोबाइल निकाल कर वह भी वीडियो बनाने लगे. इतने पर गुस्से में आकर एक युवक ने हाथ चला दिया. बीच बचाव के लिए वहां उपस्थित शिक्षकों ने युवकों को समझाने का प्रयास किया, बाद में सभी युवकों ने वहां से चले गये. इस संबंध में विद्यालय प्रधानाध्यापक महेंद्र दास ने बताया कि जब विद्यालय में पढ़ाई शुरू होती है, तो दो-तीन युवक पास के चबूतरे पर बैठ जाते हैं और अनाप-शनाप बोलते रहता है. जिसकी शिकायत एक शिक्षिका के द्वारा उनके परिजनों से किया गया, जब युवक को उनके परिजनों द्वारा डांट फटकार लगाया गया तो गुस्से में आकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ हो अभद्र व्यवहार करने लगा. विद्यालय प्रधानाध्यापक महेंद्र दास ने बताया कि जब विद्यालय बंद हो जाती है तो रात के समय दो मंजिलें पर चढ़कर कुछ युवकों द्वारा शराब का सेवन करते हैं. कई बार शराब की बोतल, अंडा की चिल्का तथा प्याज का छिलका को सफाई कर्मियों द्वारा फेंका गया. इस तरह कई बार बोतल तथा अन्य सामानों को फेंका गया. उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें समझा कर वापस घर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel