हलसी
. प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी का शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष ने निरीक्षण किया. जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मौसमी बीमारियों के मद्देनजर तैयारियों के बारे में जानकारी ली. साथ ही मौजूद मरीजों से अस्पताल में दी जा रही चिकित्सा सेवाओं के बारे में भी पूछताछ की. निरीक्षण में पता चला कि बेड पर प्रतिदिन बेडशीट नहीं बिछायी जाती है, जिसपर उन्होंने इसे व्यवस्थित करने की बात कही. इस दौरान सिक्युरिटी गार्ड से बात की तो गार्ड ने कहा कि उन्हें न्यूनतम अधिनियम के तहत 13 हजार रुपये प्रतिमाह देना है, लेकिन मानदेय के रूप में मात्र आठ हजार रुपये दिया जाता है. इस क्रम में अनियमितताओं को दूर करने के निर्देश दिये. इस दौरान नौमा गांव के सोनू कुमार द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष से शिकायत की कि अपनी पुत्री दिव्यांग प्रमाण पत्र को लेकर अस्पताल का लगातार चक्कर काट रहे हैं. सोनू ने बताया कि जनवरी माह में ही पुत्री का दिव्यांग सर्टिफिकेट को लेकर जांच करवायी थी, लेकिन अभी तक नहीं मिल पाया है. वहीं जिप अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है. साथ ही अस्पतालों में भी आधुनिक तकनीक के उपकरण स्थापित किये गये हैं. जिससे मरीजों को अपने घर के नजदीक ही सुलभ तरीके से इलाज मिल सके. इसके लिए सभी मेडिकल स्टाफ को सक्रिय रहते हुए तत्परता से कार्य करना होगा, जिससे मरीजों को समय पर इलाज मिल सके. निरीक्षण के दौरान बीडीओ अर्पित आनंद, पैक्स अध्यक्ष रोहित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है