बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सदन में जब कहा कि लालू यादव उनकी वजह से सीएम बने तो आरजेडी की विधायकों ने हंगामा कर दिया था. लेकिन अब केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के बात का समर्थन किया है. उन्होंने बुधवार को दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता लालू प्रसाद यादव जब 1990 में मुख्यमंत्री बने थे, तब कोई उनके समर्थन में नहीं था. सभी विधायक उनके विरोध में थे और नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने में उनकी मदद की थी.

खुद के प्रस्तावक थे लालू यादव: ललन सिंह
ललन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार ने कैंपेन करके लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया. एक भी विधायक लालू यादव को पसंद नहीं कर रहा था. खुद वह अपने प्रस्तावक थे और एक शिव शंकर, जो मास्टर साहब और विधायक थे, उनके समर्थक थे. वह क्या बोलेंगे?
प्रधानमंत्री बनने दिल्ली गए थे लालू यादव: केंद्रीय मंत्री
बिहार के बजट को विपक्ष द्वारा सरकार बचाने वाला बजट बताने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन लोगों को बजट की समझ नहीं है. अब बजट अच्छा है तो ये लोग इस तरह की बात कर रहे हैं. कभी इन लोगों ने कुछ किया ही नहीं, तो बोलना ही तो बचा है, बोलने दीजिए. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. केंद्रीय मंत्री ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. एक समय लालू यादव प्रधानमंत्री बनने दिल्ली गए थे, और जब रेलवे स्टेशन पर उतरे तो बिहार में चारा घोटाला हो गया था और वह जेल चले गए.
इसे भी पढ़ें: 534 करोड़ की कीमत से बिहार के इस जिले में बनेगी फोरलेन सड़क, सामने आया रूट चार्ट