बिहार विधानसभा सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा में चुनाव के बाद सत्ता में आने के बाद शराबबंदी कानून को सहज बनाएंगे. उनके इस ऐलान के तुरंत बाद कांग्रेस ने भी शराबबंदी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया. विधानसभा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम शराबबंदी को खत्म करेंगे और पहले की तरह बिहार में शराब के ठेके फिर से खोले जाएंगे.
गुड़ खाए गुलगुले से परहेज: कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार शराबंदी को लेकर ठीक से काम नहीं कर रही है. सरकार का हाल गुड़ खाए गुलगुले से परहेज का है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने पंचायत स्तर पर ठेका खुलवाया था. लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे. कोटे के आधार पर ठेकों का वितरण होगा और शराबबंदी को खत्म किया जाएगा.
क्या कहा था तेजस्वी ने?
बता दें कि शराबबंदी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे बिहार में शरारबबंदी को सरकार ठीक ढ़ंग से लागू नहीं कर पाई है. चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार बनी तो वह इस कानून में बड़ा बदलाव करेंगे और ताड़ी को शराबबंदी से अलग करेंगे. उनके इसी ऐलान का स्वागत करते हुए कांग्रेस विधायक ने शराबबंदी कानून को खत्म करने की बात कही है.
ताड़ी पर नहीं है बैन: रत्नेश सदा
वहीं, जब इस मामले पर बिहार के मंत्री रत्नेश सदा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में ताड़ी पर बैन नहीं है. नीरा बनाने की पूरी तरह से छूट है. हालांकि इस दौरान उन्होंने शराबबंदी को लेकर किसी भी तरह का बयान नहीं दिया.