23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LNMU में स्नातक के पार्ट की 12 सितंबर से होगी परीक्षा, जाने पूरा एक्जाम सिड्यूल

लनामिवि ने डिग्री पार्ट थ्री (सत्र 2019-22) का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा की शुरूआत 12 सितंबर से हो रही है. इसके लिए चार जिलों में 36 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर व बेगूसराय के लगभग 80 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के डेढ़ लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.

लनामिवि ने डिग्री पार्ट थ्री (सत्र 2019-22) का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. परीक्षा 12 सितंबर से शुरू होगी, जो एक अक्तूबर तक चलेगी. परीक्षा में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर व बेगूसराय के लगभग 80 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के डेढ़ लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी. परीक्षा के लिए कुल 36 केंद्र बनाये गये हैं. दरभंगा में 11, मधुबनी में 10, समस्तीपुर में नौ एवं बेगूसराय में छह केंद्र हैं. छह ग्रुपों में बांटकर परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है. ग्रुप ए में भौतिकी, राजनीति विज्ञान, ग्रुप बी में एआइएच, वनस्पति विज्ञान, इतिहास, उर्दू, ग्रुप सी में वाणिज्य, नाट‍्यशास्त्र, एलएसडब्ल्यू, मैथिली, संगीत, जंतु विज्ञान, ग्रुप डी में रसायन विज्ञान, हिंदी, मनोविज्ञान, ग्रुप इ में अर्थशास्त्र, गृहविज्ञान, गणित, समाज शास्त्र एवं ग्रुप एफ में मानव शास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, पर्सियन, दर्शनशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र एवं संस्कृत को शामिल किया गया है.

परीक्षा कार्यक्रम

दिनांक प्रथम पाली द्वितीय पाली

12 सितंबर ग्रुप ए पांचवां पत्र ग्रुप बी पांचवां पत्र

13 सितंबर ग्रुप सी पांचवां पत्र ग्रुप डी पांचवां पत्र

14 सितंबर ग्रुप इ पांचवां पत्र ग्रुप एफ पांचवां पत्र

15 सिंतबर ग्रुप ए छठा पत्र ग्रुप बी छठा पत्र

16 सितंबर ग्रुप सी छठा पत्र ग्रुप डी छठा पत्र

20 सितंबर ग्रुप इ छठा पत्र ग्रुप एफ छठा पत्र

21 सितंबर ग्रुप ए सातवां पत्र ग्रुप बी सातवां पत्र

22 सितंबर ग्रुप सी सातवां पत्र ग्रुप डी सातवां पत्र

23 सितंबर ग्रुप इ सातवां पत्र ग्रुप एफ सातवां पत्र

24 सितंबर ग्रुप ए आठवां पत्र ग्रुप बी आठवां पत्र

27 सितंबर ग्रुप सी आठवां पत्र ग्रुप डी आठवां पत्र

28 सितंबर ग्रुप इ आठवां पत्र ग्रुप एफ आठवां पत्र

29 सितंबर जीइएस ग्रुप ए,बी,सी जीइएस ग्रुप डी,इ,एफ

(साइंस एवं कॉमर्स) (साइंस एवं कॉमर्स)

30 सितंबर जीइएस ग्रुप ए, बी (आर्ट‍्स) जीइएस ग्रुप सी एवं डी (कला)

1 अक्तूबर जीइएस ग्रुप इ व एफ (कला)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel