27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lok Sabha Election: बिहार की 5 सीटों पर थम गया चुनाव प्रचार, जानिए किस सीट पर किसके बीच मुकाबला?

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को बिहार की पांच सीटों के लिए वोटिंग होगी. इसके लिए रविवार की प्रचार का शोर थम गया है. जानिए इन सीटों पर किसके बीच मुकाबला है

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार का शोर रविवार की शाम थम गया है. तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर सात मई को मतदान होना है. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी. मतदाता तीसरे चरण में पांच सीट झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया के कुल 54 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं इससे पहले दो चरणों में बिहार की 40 सीटों में से 9 सीटों पर मतदान सम्पन्न हो चुका है.

कुल 98,60,397 मतदाता करेंगे मतदान

वर्गमतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता98,60,397
पुरुष मतदाता51,29,473
महिला मतदाता47,30,602
थर्ड जेंडर मतदाता322
18 से 19 वर्ष के पहली बार वोट करने वाले मतदाता1,45,482
20 से 29 वर्ष के मतदाता22,84,689

किस पार्टी से कितने उम्मीदवार

एनडीए की ओर से तीसरे चरण में जेडीयू के तीन और बीजेपी-एलजेपी के एक-एक उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, महागठबंधन से तीसरे चरण में राजद के तीन वीआईपी और सीपीएम से एक-एक उम्मीदवार एनडीए के खिलाफ चुनाव लड़ने आये हैं.

तीसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवार

चुनावी क्षेत्रदलउम्मीदवार
झंझारपुरजदयूरामप्रीत मंडल
वीआइपीसुमन महासेठ
बसपागुलाब यादव
सुपौलजदयूदिलेश्वर कमैत
राजदचंद्रहास चौपाल
अररियाभाजपाप्रदीप सिंह
राजदशाहनवाज आलम
मधेपुराजदयूदिनेश चंद्र यादव
राजदप्रो कुमार चंद्रदीप
खगड़ियालोजपा (रामविलास)राजेश वर्मा
सीपीएमसंजय कुमार

झंझारपुर लोकसभा से 10 प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें बहुजन समाज पार्टी से गुलाब यादव, जनता दल (यूनाइटेड) से रामप्रीत मंडल, आदर्श मिथिला पार्टी से बबलू कुमार, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) से विजय कुमार मंडल, वाजिब अधिकार पार्टी से विद्यानंद राम, वीआइपी से सुमन कुमार महासेठ, निर्दलीय गंगा प्रसाद यादव, निर्दलीय गौरी शंकर साहू, निर्दलीय राजीव कुमार झा, निर्दलीय राम प्रसाद राउत शामिल हैं.

मधेपुरा लोकसभा से 8 प्रत्याशी मैदान में

मधेपुरा लोकसभा के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में है. इनमें राष्ट्रीय जनता दल के डॉ कुमार चंद्रदीप, जनता दल यूनाइटेड के दिनेश चंद्र यादव, बहुजन समाज पार्टी के मो अरशद हुसैन, युवा क्रांतिकारी पार्टी के अजब लाल मेहता, समझदार पार्टी के उच्चेश्वर पंडित, भारतीय जन क्रांति दल डेमोक्रेटिक के कामेश्वर यादव, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया कम्युनिस्ट के जवाहर लाल जायसवाल व आदर्श मिथिला पार्टी के सुरेश्वर पोद्दार शामिल हैं.

Also Read: मधेपुरा फिर बनेगा यादवों का बैटल ग्राउंड, सुपौल में अगड़ों और अररिया में पिछड़ों के हाथ है जीत की चाबी

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel