25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले को मिला 100 बेड का अस्पताल, 35 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार 

बिहार: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 34.47 करोड़ रूपये की लागत से जिला अस्पताल परिसर अंतर्गत नवनिर्मित 100 बेड के मॉडल अस्पताल का आज उद्धाटन हुआ. उद्धाटन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राज्य के आम जन को विश्वस्तरीय उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित बिहार सरकार विगत दो दशकों से निरंतर चिकित्सीय सुविधाओं का विकास कर रही है.

बिहार, मधेपुरा, कुमार आशीष: शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 34.47 करोड़ रूपये की लागत से जिला अस्पताल परिसर अंतर्गत नवनिर्मित 100 बेड के मॉडल अस्पताल का उद्धाटन किया. इसके अलावा पांडे ने 5.75 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उदाकिशुनगंज का शिलान्यास भी किया है.

35 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार 

उद्धाटन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राज्य के आम जन को विश्वस्तरीय उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाऐं उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित बिहार सरकार विगत दो दशकों से निरंतर चिकित्सीय सुविधाओं का विकास कर रही है. इस कड़ी में सदर अस्पताल, मधेपुरा के परिसर अन्तर्गत मॉडल अस्पताल का निर्माण कराया गया है. उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित हो सके. इस परियोजना का निर्माण आइपीएचएस के मापदंडों के आधार पर 1,44,000 वर्गफीट में कराया गया है. इस परियोजना के भवन का संरचना नेशनल बिल्डिंग कोड के मापदंडों के आधार पर फायर फाइटिंग, फायर अलार्म प्रणाली सहित निर्माण कराया गया है.  इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव सहित डीएम तरनजोत सिंह, सीएस डॉ मिथिलेश ठाकुर भी मौजूद थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी और सीएम नीतीश के सपनों को कर रहे पूरा: मंगल पांडे

इसके अतिरिक्त वर्तमान में मधेपुरा जिला में कई परियोजना प्रगति में है. साथ ही वैश्विक महामारी कोविड 19 से लड़ने के कम में जिला के प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 20 शैय्या के प्री फैव वार्ड एवं मेडिकल गैस पाइप लाइन सिस्टम का अधिष्ठापन कार्य भी कराया गया है. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हम मधेपुरा को पटना का पीएमसीएच नहीं बना सकते, लेकिन यहां हर जरूरी सुविधा जरूर उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिले और सरकार इसी दिशा में लगातार प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 69 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, दो फीसदी बढ़ा राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel