Bihar Crime: मधेपुरा के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पोखराम परमानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर नौ में बुधवार को दो भाइयों के बीच चल रहे जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस संघर्ष में छोटे भाई संतोष कुमार उर्फ उदिल यादव (40) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी, जबकि बीच-बचाव करने आये उनके अन्य भाई दिलीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद इलाके में सनसनी
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी मधुलता देवी ने बताया कि उनके जेठ राजकुमार यादव से दो बीघा पैतृक भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. बुधवार की सुबह करीब 10 बजे राजकुमार यादव, उनके दोनों पुत्र सुमन यादव व भूमन यादव ने घर के दरवाजे पर ही उदिल यादव पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. पत्नी के अनुसार मारपीट के दौरान सुमन यादव ने डंडे से उनके पति के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वे मौके पर ही गिर पड़े और नाक-मुंह से खून बहने लगा. इस दौरान किसी ने भी झगड़ा रोकने की कोशिश नहीं की.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय युवकों ने घायल उदिल को टोटो से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. बीच-बचाव में आये भाई दिलीप यादव को भी चोटें आयी, जिन्हें जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित परिजनों को शांत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला भूमि विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है. राजकुमार यादव और उनके दोनों पुत्र घटना के बाद से फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.