22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ससुराल आए पिता की बेरहमी से हत्या, बच्चे अब हर आहट में ढूंढ रहे हैं अपने पापा

Bihar News: बिहार के मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में एक दर्दनाक वारदात में ससुराल आए युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के दो छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया. वारदात के बाद गांव में मातम और दहशत फैल गई है.

Bihar News: बिहार के मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालात में सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बेतिया निवासी भीम कुमार के रूप में हुई है, जो अपने ससुराल बेलाही वार्ड संख्या 8 स्थित मुन्ना मंडल के घर आए हुए थे. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है.

पंजाब से पिकअप लाकर ससुराल में ठहरे थे भीम कुमार

भीम कुमार पंजाब में पिकअप चालक के रूप में काम करते थे. कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक पुरानी पिकअप खरीदी थी, जिसे लेकर वे बिहार लौटे थे. पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि रविवार रात भीम करौती गांव अपने एक दोस्त से मिलने निकले थे, जिसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया और पूरी रात परिवार उनसे संपर्क करने की कोशिश करता रहा.

सुबह ग्रामीणों को मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

सोमवार सुबह बिसहरी स्थान के पास ग्रामीणों ने जब पिकअप गाड़ी को खड़ा देखा, तो पास जाकर जांच की. वहां उन्हें एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा मिला, जिसकी सिर में गोली लगी थी. सूचना तुरंत बिहारीगंज थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया.

चार साल पहले हुई थी शादी, दो छोटे बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

भीम कुमार की शादी चार साल पहले मुन्नी देवी से हुई थी. इस दंपति को एक बेटा और एक बेटी है. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. मासूम बच्चों की चीख-पुकार से माहौल और भी गमगीन हो गया.

ये भी पढ़े: बेटियों के साथ मौत को गले लगा गई मां, मधेपुरा में घरेलू कलह ने छीना पूरा परिवार

हत्या की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं. पुलिस तकनीकी जांच और आसपास के CCTV फुटेज के जरिए मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel