21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : नींबू लदे ट्रक से 197 कार्टन व दिल्ली से लौकहा आ रही बस से 221 लीटर शराब जब्त

पुलिस ने अलग - अलग दो मामलों में सोमवार की देर रात बस व ट्रक से 2585 लीटर विदेशी शराब जब्त की. साथ ही इस मामले में पांच तस्करों को भी पकड़ा.

मधुबनी.

पुलिस ने अलग – अलग दो मामलों में सोमवार की देर रात बस व ट्रक से 2585 लीटर विदेशी शराब जब्त की साथ ही इस मामले में पांच तस्करों को भी पकड़ा. यह जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान दी.

नीबू लदे ट्रक में लोड थी शराब

प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया कि मध निषेघ इकाइ पटना से नींबू लदे एक ट्रक से शराब की खेप खपाने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई आरंभ कर दी. सूचना के आधार पर भैरवस्थान थाना क्षेत्र में असम से मुजफ्फरपुर जा रही निंबू लदे 6 चक्का ट्रक की जांच की. उसमें 197 कार्टन शराब मिली. इसमें कुल 2364 लीटर शराब थी. इस दौरान दो तस्कर को भैरवस्थान थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. एसपी ने कहा कि ट्रक से गिरफ्तार तस्कर में एक तस्कर चालक शनवर अली असम राज्य के चिराग जिला के कजेलगांव थाना क्षेत्र के विलासपुर का रहने वाला है. दूसरा अशरफुल इस्लाम भी असम के बारपेटा जिला के होवली थाना क्षेत्र के खंदगार पाड़ा का रहने वाला है.

दिल्ली से लौकहा जाने वाली बस मे लायी जा रही थी शराब

एसपी ने कहा कि दूसरा मामला दिल्ली से लौकहा आने वाली बस से शराब बदामदगी का है. जिसमें बस की तलाशी के दौरान 221.760 लीटर शराब मिली. पुलिस ने चालक सहित तीन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक दशरथ यादव ललमनियां थाना क्षेत्र के घरमोहना, दूसरा गिरफ्तार युवक सुरेंद्र पासवान मालिन बेलहा गांव का रहने वाला है. वहीं, तीसरा गिरफ्तार तस्कर महानारायण यादव लौकहा थाना क्षेत्र के जोकही के रहने वाला है. एसपी ने कहा कि पूछताछ में शराब तस्करों के सांठ गांठ का लिंक मिल गया है. इसमें संलिप्त तस्करों को जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी. मौके पर डीएसपी झंझारपुर सुबोध कुमार, एसएचओ भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel