फुलपरास. नगर पंचायत के हटिया बांध पर स्थित द्रोणा क्लासेज में मंगलवार को द्रोणा लाइब्रेरी का उद्घाटन सेवानिवृत्त शिक्षक रामकृष्ण यादव, रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष, प्रमुख राम पुकार यादव एवं देवनारायण यादव के संयुक्त रूप से किया. पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत में लाइब्रेरी खुलने से क्षेत्र के छात्र छात्राओं को पठन पाठन में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा से समाज, गांव, राज्य तथा देश का विकास होगा. कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों ने द्रोणा क्लासेज बेहतर शिक्षा व पठन पाठन पर चर्चाएं की. मुख्य अतिथि मुख्य पार्षद धर्मेद्र कुमार साह, बीडीओ पंकज कुमार निगम, वार्ड पार्षद जितेंद्र यादव, रामसुंदर यादव, रवि कुमार, शत्रुध्न यादव, द्रोणा क्लासेज निदेशक संतोष राज, पंकज कुमार, राजन रंजन सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है