Madhubani : खजौली . सीएचसी के शिशु वार्ड में सोमवार को सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतींद्र नारायण की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय दिव्यांगता शिविर कैंप का आयोजन किया गया. दिव्यांगता शिविर में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतींद्र नारायण एवं डॉ. शत्रुघ्न कुमार, डॉ. शाहिद एकवाल ने कुल 25 दिव्यांग मरीज का रजिस्ट्रेशन एवं जांच कर प्रमाण पत्र के लिए मधुबनी भेजा. सीएचसी प्रभारी ने बताया कि हाथ, पैर से दिव्यांगता शून्य से 18 वर्ष के आयु वाले लड़का, लड़की की चिकित्सकों द्वारा जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए जिला सिविल सर्जन कार्यालय को भेजा गया है. डॉ. शाहिद एकवाल ने बताया कि हाथ, पैर दिव्यांगता को छोड़कर शेष दर्जनभर मरीज आंख, कान, नाक, गला सहित अन्य प्रकार के दिव्यांग है उन मरीज की दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आवेदन पत्र को सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. डॉ. शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि दिव्यांगता शिविर में कुछ दिव्यांग मरीज की जांच पड़ताल कर मुफ्त में दवा मुहैया करायी गई है. कैंप में सीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक अर्चना भट्ट ने कहा कि सभी दिव्यांग मरीज को बैठने के लिए कुर्सी, दरी, पेयजल, चाय, बिस्कुट, नाश्ता उपलब्ध कराया गया. मौके पर बीसीएम शंभु कुमार, कस्तूरबा विद्यालय के दिव्यांग शिक्षिका कुमारी रीता यादव, चंचला भारती, बीएसडब्ल्यू चंदेश्वर महतो, जिला विधिक सेवा प्राधिकार धमेंद्र कुमार, मनीष कुमारी एवं दिव्यांग मरीज प्रभास कुमार,नवीन कुमार, नेहा कुमारी, राजा बाबू कुमार, अमन कुमार ठाकुर, सदराज राय सहित दर्जनों दिव्यांग मरीज उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है