Madhubani : खजौली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत विभिन्न एचएससी में 25 नये एएनएम को पदस्थापित किया गया है. सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.ज्योतींद्र नारायण ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को सभी नये एएनएम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजौली में ज्वाइनिंग कर अपने अपने एचएससी में 12 घंटे के अंदर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि एचएससी बेता ककरघट्टी पंचायत में कुल दो एएनएम, बिरौल एचएससी में एक एएनएम, चतरा एचएससी में एक एएनएम, छपराढी नॉर्थ में दो एएनएम, छपराढी दक्षिण में एक एएनएम, एचएससी एकडारा में एक, घुसकीपट्टी में एक, कहौली एचएससी में एक, कासमा मरार में दो एएनएम, लक्ष्मीपुर में एक, महाराजपुर एचएससी में दो एएनएम, मारुकिया एचएससी में दो एएनएम, रसीदपुर एचएससी में दो एएनएम, सुक्की एचएससी में दो एएनएम, ठाहर एचएससी में दो एएनएम, तुलसियाही एचएससी में दो एएनएम को प्रतिनियुक्ति किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है