23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : जिला अधिवक्ता संघ के 19 पदों के लिए 44 उम्मीदवार ने किया नामांकन

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी चरम पर है. नामांकन की अंतिम दिन गुरुवार तक विभिन्न पदों के लिए कुल 44 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

मधुबनी.जिला अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर सरगर्मी चरम पर है. नामांकन की अंतिम दिन गुरूवार तक विभिन्न पदों के लिए कुल 44 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा महासचिव पद के लिए देखी जा रही है. जिसके लिए 11 अधिवक्ताओं ने नामांकन दाखिल किया है. चुनाव अधिकारी सुधीर प्रसाद के अनुसार गुरूवार को नामांकन के अंतिम दिन 17 जुलाई को 29 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया. वहीं इससे पहले बीते 15 जुलाई को 9 एवं 16 जुलाई 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जिससे नामांकन करने वालों की संख्या 44 तक पहुंच गई. नामांकन पत्र की संविक्षा 18 जुलाई को होगी. वहीं उम्मीदवार 18 को ही नाम वापस ले सकेंगे. 25 जुलाई को 9 बजे सुबह से 4 बजे शाम तक मतदान होगा. वहीं, मतदान के बाद 6 बजे शाम से मतों की गिनती की जायेगी. जिला अधिवक्ता संघ के 19 पदों के लिए यह चुनाव हो रहा है. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव,सहायक सचिव , कोषाध्यक्ष एवं अंकेक्षक के एक एक पद व वरीय कार्यकारिणी सदस्य के पांच पद व कनीय कार्यकारिणी सदस्य के सात पद के लिए चुनाव होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel