मधवापुर. इंडो नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं बटालियन बीओपी मधवापुर व स्थानीय थाने की पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई में बस सवार दो व्यक्ति के पास से लगभग 47 लाख रुपये बरामद हुए हैं. यह जानकारी बेनीपट्टी एसडीपीओ अमित कुमार ने दी. बताया कि सूचना पर की गई कार्रवाई में अवैध रूप से रुपये ले जाते दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति स्थानीय निवासी सुनील ठाकुर व संजय ठाकुर है. छापेमारी के दौरान सुनील ठाकुर के पास से 15 लाख तथा संजय ठाकुर के पास से 31 लाख 97 हजार 160 रुपये जब्त किया गया. पूछताछ के दौरान बताया गया कि यह राशि अलग अलग दो व्यक्तियों की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, चना के आधार पर एसएसबी व पुलिस ने स्थानीय पेट्रोल पंप के पास स्थित इमली गाछी के नजदीक एक बस में सवार दो व्यक्ति को भारी मात्रा में राशि के साथ पकड़ लिया. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ जारी है, जब्त राशि का सीजर बनाकर पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. मौके पर एसडीपीओ अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार वर्मा, बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, मधवापुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी, एसएसबी इंस्पेक्टर ऋषिकेश कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है