झंझारपुर. नगर परिषद के वार्ड 5 में उपचुनाव में 50.38 प्रतिशत मतदान हुआ. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वार्ड में दो बूथ पर शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न हुआ. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के टीम मतदान बूथ पर मौजूद थे. प्राथमिक विद्यालय केबराजी झंझारपुर पर चल रहे मतदान को देखने और इसका जायजा लेने लगातार झंझारपुर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार गौरव निरीक्षण करते रहे. सुबह में मतदाताओं की लंबी लाइन दोनों बूथ पर लगी हुई थी. बाद में जैसे ही धूप और गर्मी का प्रकोप बढ़ना शुरू हुआ, वैसे ही मतदाताओं का बूथ पर इक्का दुक्का पहुंच रहे थे. करीब 3:00 दोनों बूथ पर 40 फीसदी मतदान हुआ था. जिसमें महिला मतदाताओं की अपेक्षा पुरुष मतदाताओं की भागीदारी अधिक देखी गई थी. यहां बता दे कि इस उपचुनाव में धीरज कुमार साह, मदन कुमार भगत, आशा देवी और पलटन चौधरी उम्मीदवार थे. जिन्हें 1806 मतदाताओं ने इनके भाग्य का फैसला कर ईवीएम में बंद कर दिया है. एसडीएम कुमार गौरव ने बताया कि मतदान का निर्धारित समय शाम के 5:00 बजे तक 50.38 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं बूथ पर मौजूद मजिष्ट्रेट सह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया की बूथ संख्या 01 पर कुल 474 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें 228 महिला और 246 पुरुष शामिल हुए. वहीं बूथ संख्या 02 पर 436 मतदाताओं नें मतदान का प्रयोग किया जिसमें 197 महिला और 239 पुरुष ने अपना अपना मत का प्रयोग किया. जिसमें दोनों बूथ पर पुरुष मतदाताओं की भागीदारी अधिक रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है