मधुबनी. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के लिए 60 आइएम 2 चापाकल का आवंटन किया गया है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता विपुल कुमार आनंद ने कहा कि चापाकल के लिए दो सौ से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुआ है. सभी जगह स्थल निरीक्षण करा कर लाभुकों की सूची बनायी गयी है. चापाकल लगाने के लिए निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. सूची डीएम कार्यालय को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. लिस्ट में जितने लाभुक का नाम दिया गया है. उन्हें किस तरह से देना है. इसका निर्देश मिलने के बाद लाभुक को चापाकल देने की प्रक्रिया की जाएगी. विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इससे पहले जो चापाकल आया था, वह जन प्रतिनिधि के माध्यम से दिया गया, लेकिन इस बार किस तरह से इसे लगाने के लिए निर्देश मिलता है. उसके बाद ही संवेदक को दिया जाएगा. चापाकल के लिए सबसे ज्यादा आवेदन जयनगर व बेनीपट्टी प्रखंड से मिला है. सहायक अभियंता ने कहा कि चापाकल की संख्या बहुत कम है, जबकि आवेदन करता की संख्या ज्यादा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है