Madhubani : फुलपरास. गुप्त सूचना पर पुलिस थाना क्षेत्र के सांगी गांव से 742 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक 18 चक्का ट्रक, एक पिकअप तथा दो मोबाइल जब्त किया है. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना मिली कि सांगी गांव में शराब का खेप उतर रहा. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस टीम छापेमारी करते हुए एक ट्रक, एक पिकअप के साथ 742 लीटर अंग्रेजी शराब और दो मोबाइल फोन जब्त किया. शराब तस्कर पुलिस टीम को देखकर घटना स्थल से फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब तस्कर का पहचान कर लिया गया है. गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है