मधवापुर . साहरघाट थाना पुलिस ने एक कार्रवाई के दौरान एक भूसे के घर से 750 बोतल शराब जब्त किया है. साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित सोबरौली गांव में राम बाबू सिंह के भूसे के घर से छापेमारी कर कुल 750 बोतल देसी शराब बरामद की. इस मामले में पुलिस द्वारा पिहवाड़ा निवासी प्रवीण कुमार व राजू पांडेय तथा सोबरौली निवासी राम बाबू सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि राम बाबू सिंह का कहना है कि मेरे भूसे के घर में तस्कर शराब फेंककर भाग गया. मुझे फंसाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है