सकरी. पंडौल प्रखंड क्षेत्र के सर गंगानाथ झा वाचनालय प्रांगण सरिसब-पाही में विश्व रक्तदाता दिवस पर अयाची नगर युवा फाउंडेशन व आरपीएस हॉस्पिटल के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत आरपीएस के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. जितेंद्र ठाकुर, कन्हैया सिंह, मदन झा, डॉ. मसिहुज़्ज़मन, धीरज लाभ, मनोज कंठ, सतीश मंडल, रंजय कुमार अयाची नगर युवा फाउंडेशन के संस्थापक विक्की मंडल ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में कुल 30 लोगों ने रक्तदान किया. साथ ही 150 से अधिक लोगों को शिविर में निःशुल्क आंख जांच व जरूरतमंद को मेडिसिन, चश्मा दिया गया. ब्लड डोनेट कर डॉ. जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि लोगों को खुलकर रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान करने से किसी तरह का कमजोरी नहीं होती है. अयाची नगर युवा फाउंडेशन के संस्थापक विक्की मंडल ने कहा कि संस्था जिला के थैलेसीमिया पीड़ित का ध्यान रखते हुए हर महीने 1 से 2 कैंप का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में करते आ रही है. शिविर में नीरज झा, चंदन मंडल, अनुज झा, अभिलाष, मनोज चौपाल, डॉ जितेंद्र ठाकुर, अजीत मंडल, रहमत अली, मोमन अली, प्रशांत मिश्रा, लक्ष्मण राय, श्याम राय, दीपक , रुद्रनंद झा, राजेश मंडल, जगरनाथ राय, मिथिलेश राय ने रक्तदान किया. मौके पर साधव कुमार, अमल झा, अभिषेक ठाकुर, प्रवीण झा, पीतांबर चौरसिया, मो. पिंकू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है