अंधराठाढ़ी. कमला बालान नदी के भदुआर घाट में आरसीसी पुल निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू होने की उम्मीद है. इससे लोगों में खुशी की लहर है. झंझारपुर प्रखंड के खैरा घाट (पश्चिमी तटबंध) तथा अंधराठाढ़ी प्रखंड के भदुआर घाट (पूर्वी तटबंध) के मध्य कमला बलान नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल तथा पहुंच पथ के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण 15412.53 लाख (एक सौ चौबन करोड़ बारह लाख तिरपन हजारर रुपये) की राशि से होगी. इसकी स्वीकृति राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है. पुल निर्माण से झंझारपुर और अंधराठाढ़ी प्रखंड के बीच आवागमन सुगम हो जाएगा. साथ ही व्यापारिक गतिविधियां तेज़ होंगी. स्थानीय विकास को नया बल मिलेगा. राज्य सरकार ने इसके लिए भूमि-अर्जन व यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए 200 लाख का प्रावधान किया है. यह परियोजना तीन वर्षों में पूर्ण की जाएगी. पुल निर्माण को लेकर झंझारपुर विधायक एवं सूबे के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने पहल की थी. सूचना से लोगो में खुशी की लहर है. ग्रामीण राम भरोस महतो, हरी नारायण महतो और पवित्री देवी ने कहा कि पुल निर्माण से स्थानीय लागों को सीधे पश्चिमी भाग आने-जाने में सहुलियत होगी. नदी का कटाव स्थायी होने से खेती गृहस्थी अच्छी हो सकेगी. कई लोग घर बनाकर भी रहने लगेंगें. 71 सालों का सपना अब लोगों को साकार होते दिख रहा है. वर्षों से पश्चिमी द्वार बंद था, जो अब खुलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है