फुलपरास (मधुबनी) . नरहिया थाना क्षेत्र के झिटकी गांव के समीप शनिवार को सुबह एनएच 27 पर खड़े ट्रक में यात्री बस ने जोरदार ठोकर मार दी. इसमें बस में सवार डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. बस का पांच फुट आगे से दाहिना हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया है. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. वहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल करीब आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर कर दिया. जख्मी यात्रियों में सुपौल जिले के करजैन निवासी ज्योति कुमारी, कार्तिक कुमार, अररिया निवासी गोटू कुमार, पूजा कुमारी, पटना निवासी राजेंद्र कुमार, सूरज कुमार सहित अन्य महिला व बच्चे यात्री शामिल हैं. हादसे में बस के चालक व खलासी भी जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि बस पटना से अररिया जा रही थी. इसी दौरान नरहिया थाना क्षेत्र के झिटकी के समीप एनएच 27 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. बस का अगले हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि बस चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ. नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. कुछ यात्री जख्मी हैं. उनका इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस व ट्रक जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है