मधुबनी. जिला अतिथि गृह के नजदीक बुद्धनगर कॉलोनी में लगे मोबाइल बीटीआर के पावर ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग जाने के कारण अगल बगल के घर में रहने वाले लोगों के बीच अफरा – तफरी मच गयी. बीटीआर में लगे ट्रांसफार्मर अचानक धू-धूकर जलने लगा. स्थानीय निवासी सुशील झा, बबलू कुमार, रामदयाल राम ने कहा कि जब यहां मोबाइल टावर लगाया जा रहा था, तो लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन टावर लगाने वालों ने कहा कि इससे कोई परेशानी नहीं होगी. मुहल्ले के लोगों ने जिला प्रशासन से अविलंब रिहायशी इलाके से मोबाइल टावर हटाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है