बेनीपट्टी. मकिया गांव में बंद पड़े एक घर में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मकिया निवासी मो. अशफाक के घर से जेवरात व अन्य कीमती सामान चुरा लिया. बताया जा रहा है कि गृहस्वामी अपनी पुत्री की शादी के सिलसिले में करीब एक माह पूर्व मकिया स्थित अपने घर में ताला लगाकर दिल्ली गये थो. दिल्ली जाने के समय पड़ोस की एक महिला को घर की देखभाल व साफ सफाई की जिम्मेवारी दी थी. पड़ोस की वह महिला दो से तीन दिन के अंतराल पर अशफाक के घर के मुख्य गेट को खोलकर अंदर प्रवेश कर साफ सफाई करती थीं. कमरे के गेट का चाभी गृहस्वामी के ही पास है. चोरों ने सूना होने का फायदा उठाकर घर के भीतर प्रवेश कर गया. तीन कमरों का ताला तोड़कर कमरे में रखी पेटी, बक्शा, ट्रंक व गोदरेज आदि के लाक को तोड़ सोना-चांदी के जेवरात सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली. रविवार की सुबह घर का सफाई करने वाली पड़ोस की महिला अशफाक के पहुंचकर उसके घर के मुख्य गेट के ताला को खोलकर गेट खोलने का प्रयास की तो अंदर से गेट बंद रहने के कारण नही खुला. जिसके बाद महिला को शक हुआ तो वह अपने पति को बुलाकर गेट नही खुलने की बात कही. जिसके बाद महिला का पति जब बाहर से सीढ़ी लगाकर अंदर आंगन में गया तो देखा मुख्य गेट का अंदर से घुंडी लगा था. तीनों कमरे के गेट खुले थे और सभी सामान बिखड़े पड़े थे. इसके बाद महिला शोर मचाने लगी तो आस पास के लोग जुटे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गृहस्वामी, बेनीपट्टी थाना पुलिस और डायल-112 को दी. जिसके बाद डायल-112 और फिर कुछ ही देर बाद बेनीपट्टी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई. स्थानीय लोगों के द्वारा गृहस्वामी को फोन करने पर उनके द्वारा घर में 50 से 60 हजार रूपये मूल्य के जेवरात सहित अन्य कीमती सामान रहने की बात बतायी. जिससे आधार पर तकरीबन एक लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है