फुलपरास. लौकही थाना परिसर में गुरुवार की शाम थानाध्यक्ष रौशन कुमार की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व के लिए शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में जनप्रतिनिधि व आयोजन समिति के सदस्यों से ताजिया जुलूस निकालने वाले जगह की जानकारी ली गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन सजग है. उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकालने वाले कमिटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. ताजिया जुलूस निर्धारित मार्ग से ले जाने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले तथा असमाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. बैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी आयोजन कमिटी के सदस्यों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है