24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : हत्या के विरोध में युवा अधिवक्ताओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च

पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता जीतेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या करने के विरोध में युवा अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताया प्रतिरोध मार्च निकाला.

मधुबनी. पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता जीतेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या करने के विरोध में युवा अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताया प्रतिरोध मार्च निकाला. यह कोर्ट परिसर से शुरू होकर समाहरणालय तक पहुंचा. मार्च के दौरान अधिवक्ताओं ने अधिवक्ताओं की हत्या बंद करो व हमें सुरक्षा दो जैसे नारे लगाते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की. मार्च के बाद युवा अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम आनंद शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें अधिवक्ता जीतेंद्र कुमार की हत्या मामले की उच्चस्तरीय जांच के साथ-साथ कोर्ट परिसर व अधिवक्ताओं को सुरक्षा देने की मांग शामिल है. प्रतिरोध मार्च में शामिल अधिवक्ताओं ने कहा कि लगातार अधिवक्ताओं पर हमले हो रहे हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. यह स्थिति न्याय व्यवस्था के लिए भी खतरा है. विदित हो कि अधिवक्ता जीतेंद्र कुमार की बीते दिनों अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिससे अधिवक्ता समुदाय में भारी आक्रोश व्याप्त है. प्रतिरोध मार्च में निवर्तमान संघ महासचिव शिवनाथ चौधरी, रत्नेश्वर यादव, विजय नाथ मिश्रा, नरेश भारती, अतुल कुमार झा, रेणु कुमारी मिश्रा, धीरेंद्र कुमार धीरज, मंजू यादव, अंजनी कुमार, जीवछ साह, प्रकाशमणि, साकेत कुमार, जीतेंद्र कुमार , प्रभात रंजन, दिग्विजय सिंह, धीरेंद्र कुमार झा सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel