झंझारपुर. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत झंझारपुर के विद्यापति टावर परिसर में शनिवार को विशेष कैंप लगाया गया है. इसका उद्घाटन नगर परिषद के मुख्य पार्षद बबीता शर्मा एवं कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने किया. कैंप में चार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिन कर्मियों को इस कार्यक्रम के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है, उनमें केजरीवाल 2 उच्च विद्यालय, झंझारपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय कुमार झा शामिल हैं. इनके साथ इसी विद्यालय के शिक्षक परमानन्द कुमार और अजय कुमार को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अतिरिक्त, अनुमंडल नाजीर राज कुमार भी इस टीम का हिस्सा होंगे. ये सभी कर्मी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, झंझारपुर से प्राप्त निर्देशों के आलोक में कार्य करेंगे. यह पहल पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने और आम जनता को इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है