मधुबनी. सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था आदर्श महिला मंडल, लडूगामा की ओर से कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के सहयोग से बेनीपट्टी के विवाह भवन में 3 दिवसीय फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम 29 से 31 जुलाई तक होगा. संस्था के अध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने कहा कि इस तीन दिवसीय फेस्टिवल में पहले दिन संजय कुमार मिश्रा के निर्देशन में गीत संगीत का आयोजन होगा. जिसमें पारंपरिक गीत नाद के अतिरिक्त सोहर, सूफी, भजन, लोक गीत और गजल की प्रस्तुति की जाएगी. कार्यक्रम के दूसरे दिन पुष्पेंद्र ठाकुर के निर्देशन में बादल सरकार की लिखित नाटक सारी रात व फणीश्वर नाथ रेणु की लिखित नाटक रस प्रिया का मंचन किया जाएगा. कार्यक्रम में तीसरे और आखिरी दिन स्तुति कुमारी के निर्देशन में लोक नृत्यों की प्रस्तुति की जाएगी. उन्होंने बताया कि त्योहार हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने और अगली पीढ़ी को सौंपने का अवसर प्रदान करता है. इसके अतिरिक्त नाट्य फेस्टिवल मनाने का मुख्य उद्देश्य रंगमंच को बढ़ावा देना, कलाकारों को प्रतिभा दिखाने का अवसर देना और दर्शकों को एक साथ लाकर सामाजिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है