मधुबनी. मंगलवार की रात आयी – आंधी तूफान से ओल्ड फीडर एवं बिरसायर में 33 हजार लाइन के तार पर पेड़ गिरने से बिजली व्यवस्था को चालू करने में दिक्कत हुई. विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ की टहनी गिर गयी. विभाग की ओर से दूसरी लाइन को चालू कर तत्काल उपभोक्ता को बिजली आपूर्ति की गयी. बारिश खत्म होने के बाद मिस्त्री ने तार पर गिरी टहनी को हटाया. उसके बाद ओल्ड फीडर के कुछ इलाके में बिजली चालू की गयी. तार पर पेड़ गिर जाने के कारण ओल्ड फीडर की लाइन दो घंटे तक बाधित रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है