बेनीपट्टी. भाकपा माले के वरिष्ठ नेता रोहित मिश्रा की सड़क दुर्घटना में हुए निधन पर बुधवार को प्रखंड के अरेर चौक के पास श्रद्धांजलि संकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभा का संचालन प्रखंड सचिव श्याम पंडित ने किया. सभा में लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. लोगों ने बताया कि स्व. रोहित मिश्रा जीवनपर्यंत कम्युनिस्ट आंदोलन से जुड़े रहे. 70 वर्ष की उम्र में भी वे नौजवानों की तरह लाल झंडे की विचारधारा और संघर्ष को बुलंद करते रहे. दुर्भाग्यवश हाल फिलहाल ही सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया. शशि यादव ने कहा कि स्व. मिश्रा लाल झंडे के एक सशक्त स्तंभ थे. माकपा के पवन कुमार भारती, माले के अजीत कुमार ठाकुर, आलोक रंजन, दीपक यादव, श्रवण राम, अवध भंडारी, मिथिलेश यादव व सुनील ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है