बाबूबरही. प्रखंड क्षेत्र के कमला, बलान एवं सोनी नदी के त्रिवेणी संगम तट पिपराघाट से लगभग एक सौ दंड प्रणामी कांवरियों ने गुरुवार को जल बोझकर बोल बम का जयकारा लगाते बाबा नगरी खोजपुर धाम के लिए रवाना हो गए. कांवरियों ने बताया कि पिपराघाट त्रिवेणी संगम तट से बाबा नगरी की दूरी लगभग 13 किमी है. सभी दंड प्रणामी कांवरिया सावन माह के दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक करेंगे. कांवरियों की टोली में खोजपुर, गरही, बाबूबरही, दुदाही, मुरहद्दी, बलिराजपुर, रौआही आदि गांव के कांवरिया शामिल है. मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी, सदस्य विजय पासवान, श्याम यादव, राम बहादुर, शिव प्रसाद यादव, सिकंदर पासवान, रवींद्र नाथ, राव पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है