मधुबनी.
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत शहर के एक होटल में सहकारिता क्षेत्र में समन्वय जागरूकता व क्षमता का विकास के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, विधायक विनोद नारायण झा, एमडी सुदर्शन कुमार, बैंक के अध्यक्ष रमन कुमार सिंह ने किया. वहीं, मंत्री ने कहा कि सहकारिता का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक कृषि साख समितियों पैक्स व प्राथमिक डेयरी सहकारी समितियों पीडीसीएस को जिला केंद्रीय सहकारी बैंक डीसीसीबी के माध्यम से विभिन्न बैंकिग सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराना है. कार्यशाला में पैक्स, व्यापार मंडल, मत्स्यजीवी सहयोग समिति, प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति, बुनकर समिति, किसान उत्पादक संगठन, दुग्ध उत्पादक समिति एवं अन्य स्वावलंबी समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.कई समूह को दिया गया चेक
बिहार राज्य फसल सहायता योजना अंतर्गत रबी मौसम 2023-24 के तहत पांच लाभुकों को चेक प्रदान करते हुए कुल 26,892 रुपये वितरित किये गये. जेएलजी संयुक्त देयता समूह अंतर्गत दो समूह को पांच लाख का ऋण वितरण किया गया. दो दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति को माइक्रो एटीएम वितरण किया गया.मधुबनी में विभागीय योजनाओं की अद्यतन स्थिति
खाद्यान्न अधिप्राप्ति धान अधिप्राप्ति वर्ष 2024-25 में मधुबनी अंतर्गत 9943 रैयत एवं गैर रैयत किसानों से 71814.16 एमटी धान की खरीद पैक्सों व्यापार मंडलों के माध्यम से किया गया. जिसके समतुल्य 48807.00 एमटी सीएएमआर में 42161.793 एमटी सीएमआर 85 फीसदी की आपूर्ति की गयी है. रबी विपणन मौसम 2025-26 अंतर्गत 160 एमटी गेहूं की अधिप्राप्ति की गयी. जिला में कुल 122 चयनित पैक्सों को 17.15 करोड़ रूपये का 737 कृषि यंत्र उपलब्ध कराया गया है.
योजनाओं का लाभ अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने का हो प्रयास
पदाधिकारियों कर्मियों एवं सभी समितियों के प्रतिनिधियों को विभाग की सभी योजनाओं का लाभ अधिकाधिक व्यक्तियों तक पहुंचने के लिए प्रयास करने का निदेश दिया गया. अवसर पर संयुक्त निबंधक निसार अहमद, संयुक्त निबंधक दरभंगा विकास कुमार, डीडीएम नवार्ड डॉ.प्रशांत, जिला अंकेक्षक प्रियांश प्रियदर्शी, बैंक के उपाध्यक्ष देव कुमार यादव, सहायक निबंधक अंशु कुमारी, सुशील कुमार यादव, दीनानाथ झा, इंद्रजीत मिश्रा, हफ्फीजुलाह अंसारी, नूतन देवी, पूनम देवी, ज्योति कुमारी, श्याम कुमार, राहुल कुमार झा सहित कई कर्मियों ने भाग लिया. मंच संचालन व्यापार मंडल के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह मुन्ना ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है