फुलपरास . नरहिया थाना क्षेत्र के महदेवा गांव में सोमवार को खेत में सिंचाई कर रहे एक युवक की बिजली करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान नरहिया थाना क्षेत्र के बलम नगर महदेवा निवासी चंदन कुमार चौपाल 25 वर्ष के रूप में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक चंदन कुमार चौपाल सुबह में अपने खेत में मोटर पंप से पटवन कर रहा था. इसी दौरान बिजली करेंट की चपेट में आकर बेहोश हो गया. करेंट लगने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गयी. इधर खेत में बिजली करेंट लगने से मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा. सूचना पर नरहिया थाना पुलिस ने मृतक के घर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है