झंझारपुर. थाने के गोधनपुर गांव में आम के पेड़ से गिरने से अधेड़ युवक की मौत हो गयी. घटना सुबह नौ बजे की है. मृतक की पहचान गौरी शंकर चौपाल के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, हालांकि दोपहर तक सामाजिक पंचायत की बात चल रही थी. सूचना है कि कलमबाग मालिक ने भरण पोषण के लिए कुछ राशि भी दी है. जिस पर लोग माने और सरकारी सहायता दिलाने के लिए पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सुपुर्द कर दिया. बताया जा रहा है कि गौरी शंकर कलमबाग के मालिक के कहने पर आम तोड़ने गया था. इसी क्रम में नीचे गिर गया. नीचे बांस बल्ला गड़ा हुआ था. उसी पर गिर गया. पेट में बल्ला धंस जाने के बाद घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. लाश घर पर पहुंचते ही कलमबाग मालिक पर लोग आक्रोशित हो गये. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है